गाजीपुर। अखिल भारतीय गोंड माहसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष राम सिपाही ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर अखिल भारतीय गोंड महासभा शाखा गाजीपुर की समस्त इकाईयां भंग कर दी गयी है। गिरिश राम गोंड पुत्र स्व. मिश्री राम निवासी हैदरगंज मटेहूं को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, कार्यवाहक जिला महामंत्री बब्बन प्रसाद गोंड निवासी रेवतीपुर को नियुक्त किया गया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …