गाजीपुर। सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में डॉ नाथ शरण राय की 12 वी पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज परिसर में 5 नवम्बर दिन रविवार सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में रोगियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।स्वास्थ्य शिविर के संयोजक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉo सत्यानन्द राय व प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय मोनू द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने पिता स्वo नाथ शरण राय के पूण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजित करवाते रहे है।इसमें पूर्वांचल ख्यातिप्राप्त चिकित्सक भाग लेगे।स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डॉo सत्यानंद राय व प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में डॉ ए.के.पांडेय फिजिशियन फातिमा हॉस्पिटल मऊ, डॉ मनोज यादव फिजिशियन मंगलम क्लीनिक मऊ, डॉ के. सी. राय हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ वंदना नर्सिंग होम मऊ, डॉ आई मजहर चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ स्किन लेजर क्लीनिक मऊ, डॉ रोहित राय बाल रोग विशेषज्ञ राहुल हॉस्पिटल मऊ ,डॉ सँध्या प्रधान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ राहुल हॉस्पिटल मऊ, सत्यानन्द राय फिजिशियन सत्यम हॉस्पिटल मऊ, डॉ ज्ञाननेंद्र सिंह दन्त रोग विशेषज्ञ सत्यम हॉस्पिटल मऊ ,डाo योगेंद्र यादव फिजिशियन किशोर मेडिकेयर मऊ ,डॉ हिमांशु राय सर्जन कपिलदेव राय हॉस्पिटल गाजीपुर ,डॉ रघुनंदन अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ स्वास्तिक आई हास्पिटल मऊ शामिल होगें और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ब्लड कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन, शुगर,हड्डी ,हृदय रोग (इसीजी) फेफड़े ,यूरिक एसिड सम्बंधित जाच व दवा निःशुल्क वितरण होगी। इसके अलावा शहीद संस्मरण इंटर कालेज परिसर में स्वo नाथ शरण राय की पत्नी नीलम राय द्वारा कराए गए इंटरलाकिंग का लोकार्पण और सैकड़ो गरीब निःसहाय निःशक्तजनों में कम्बल वितरण होगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …