गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां गैस एजेंसी के पास शुक्रवार के दिन पिकअप ने बाइक सवार तीन युवको को धक्का मार दिया, पिकअप के धक्के से युवक बस की चपेट में आ गये जिससे एक की युवक की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनो युवक महाराजगंज विंदपुरवा के रहने वाले है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलो को अस्पताल भेजवाया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …