गाजीपुर। बाबा रामलखन दास खङेश्वरी महाराज इण्टर कालेज देवसिंहा देवकली परिसर मे 6 अक्टूबर 23 को विराट कुश्ती दंगल आयोजित किया गया है यह जानकारी ग्राम प्रधान राजनरायन बिन्द व नारद बिन्द ने संयुक्त रुप से दी है। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक जयकिशुन साहू करेगे। विशिष्ठ अतिथि के रुप मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह, सतेन्द्र सिंह सत्या, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू, भोला नाथ बिन्द, अजय यादव, हीरा बिन्द, रामसेवक बिन्द,पांचू बिन्द भाग लेगे। कुश्ती दंगल मे दूर दराज जनपदों से आये हुए पहलवान भाग लेंगे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …