गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के पहला टोला ग्राम मे बरसात से रविवार की रांत्री मे कच्चा मकान गिरने से दीपक यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र राजेश यादव,जयप्रकाश यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र अच्छेलाल यादव,सत्यप्रकाश यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र अच्छेलाल यादव घायल हो गये तथा घर मे रखा गेंहू,चावल सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान गिरने तथा घायल होने की सूचना लेखपाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गयी हॆ। समाजसेवी कार्यकर्ता संतोष यादव ने बताया रांत्री मे बरसात होने से कच्चा मकान धराशायी हो गया ।मकान मे सोये तीनो युवक घायल हो गये।म कान गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने घायलों को मलबा से निकाला तथा पास के चिकित्सालय में इलाज कराया ।तत्काल पीङीत परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय ताकि लोग जीविकापार्जन कर सके।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …