Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी नंदगंज के अध्यक्ष बने मुहम्मद खालिद शमीम

ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी नंदगंज के अध्यक्ष बने मुहम्मद खालिद शमीम

गाजीपुर। ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी नंदगंज का गठन गाजीपुर से आए चेयर मैन अजय सर्राफा की अध्यक्षता में केमिस्टो की बैठक नंदगंज में संपन्न हुईं। जिसमे निम्न पदो पर निर्विरोध चुनाव हु़आ । अध्यक्ष मुहम्मद खालिद शमीम , उपाध्यक्ष चंद्रभान , महामंत्री फहीम अख्तर, कोषाध्यक्ष मनोज बरनवाल,संयुक्त मंत्री अवधेश कुमार के साथ कार्यकारणी के सदस्य चुने गए। चुनाव में जिले के  पदाधिकारीयो मे  अध्यक्ष राम अवतार सिंह यादव,महामंत्री अश्वनी राय,चंद्रप्रकाश तिवारी , प्रदीप कुशवाहा , धीरज गुप्ता,राम आशीष  प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।लोगो ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया और कहा कि दुकानदार भाईयो की कोई भी समस्या रहेगी  उसका समाधान करेगे। अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को  बधाई देते हुवे शुभ कामनाएं दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …