Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / क्रांति दिवस को संकल्‍प दिवस के रूप में मनायेगी सर्वदलीय संघर्ष समिति गाजीपुर- अरूण सिंह

क्रांति दिवस को संकल्‍प दिवस के रूप में मनायेगी सर्वदलीय संघर्ष समिति गाजीपुर- अरूण सिंह

गाजीपुर। सर्वदलीय संघर्ष समिति सदस्यों की एक आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय दुर्गा चौक, सकलेनाबाद यूको बैंक के बगल में समिति के वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य रामशब्द सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई और संचालन संघर्ष समिति के महामंत्री मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र एडवोकेट ने किया बैठक में विशेष रूप से सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक एवम पूर्व चैयरमेन जिला सहकारी बैंक नेता अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति रहे । आज की बैठक 9 अगस्त 2023 को क्रांति दिवस के दिन शहीदों को श्रंद्धाजलि देने एवं भारत की एकता अखंडता व सम्प्रभुता की रक्षा हेतु संकल्प दिवस के रूप में मनाने हेतु निर्णय लिया गया है उसकी समीक्षा किया ,क्रांति दिवस के दिन श्रंद्धाजलि सभा एवं संकल्प दिवस सरजू पांडेय पार्क कचहरी में 10 बजे दिन से 2 बजे दिन तक मनाया जाएगा ।बैठक में आये हुए लोगो के साथ साथ जनता जनार्दन की समस्याओं को भी नेता अरुण सिंह ने ध्यान पूर्वक सुना एवं निदान समाधान हेतु अधिकारियो से बात किया एवं जिनसे बात नही हो सकी उनसे बात कर निदान करने का लोगो को भरोसा दिलाया जिसमे ताजपुर ग्रामसभा के रास्ते की समस्या का तुरन्त नीदान किया सहेड़ी गांव में कैलास बिंद की जमीन पर दबंगो के कब्जे को हटाने के लिए बात किया नदिया खातून एवं इनके परिवार से आई महिलाओं ग्राम बहुआरा दिलदार नगर की समस्या को सुन कर अधिकारियों से बात करने का भरोसा दिलाया रामप्रसाद गुप्ता अगस्ता विजय पासी रेवासा रामवीरक्ष बिंद रूही पुर ने भी अपनी अपनी समस्याओं हेतु नेता जी प्रार्थना पत्र दिया जिसपर करवाई कराने हेतु आश्वस्त किया गया आज की बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद सिंह भीम सिंह सन्तोष बिंद अमरेश यादव प्रदीप श्रीवास्तव कमलेश सिंह राजकुमार वैगरह बहुत से उपस्थित थे बैठक के बाद नेता अरुण सिंह 9 अगस्त के कार्यक्रम के तैयारी की सिलसिले में सरजू पांडेय पार्क कचहरी जाकर स्थलीय निरक्षण भी किया और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिया

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …