Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / किड्जी एंड डिफेंस पब्लिक स्‍कूल में हुआ मेडिकल कैंप का आयोजन, डा. स्‍वतंत्र सिंह ने किया बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच

किड्जी एंड डिफेंस पब्लिक स्‍कूल में हुआ मेडिकल कैंप का आयोजन, डा. स्‍वतंत्र सिंह ने किया बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच

गाजीपुर। किड्जी एवं डिफेंस पब्लिक स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। जिसमें डॉक्टर स्वतंत्र सिंह एमबीबीएस एमडी ने बच्चों का जनरल चेकअप किया। डॉ अवनीश मिश्रा एमबीबीएस एमएस ऑर्थो स्पेशलिस्ट ने हड्डी की जांच तथा डॉक्टर मोईज बीडीएस दंत रोग विशेषज्ञ ने दातों की गहन जांच की तथा डॉक्टर आरबी यादव और डॉक्टर शम्स इस्लाम चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बच्चों के स्वास्थ्य की गहन जांच की। आई स्पेशलिस्ट ने बच्चों की आंख की जांच की।डॉक्टर टीम ने बच्चों को मेडिकल कार्ड बना कर दिया। इस किडजी मेडिकल कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने किया और बच्चों को उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य ही धन है और किडजी एवं डिफेंस पब्लिक स्कूल बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाता है। यह जानकर मुझे अपार हर्ष हुआ है कि यदि बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश भी मजबूत बनेगा क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते है।स्कूल की प्रिंसिपल जैनव फतम ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। अतः हमारा स्कूल अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें हेल्थ कार्ड प्रदान करता है। ताकि अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को अच्छे से जान सके। और उनके स्वास्थ्य का ख्याल भी रख सकें। मुख्य अतिथि तथा आए हुए सभी डॉक्टर्स का उन्होंने आभार व्यक्त किया इस मौके पर किडजी के डायरेक्टर श्री अहमर जमाल ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आए हुए सभी डाक्टरों का स्वागत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के साथ बच्चों को चॉकलेट वितरित किया तथा सभी टीचर्स का उन्होंने विशेष आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: 10 मई को भाजपा प्रत्‍याशी करेगें नामांकन- जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह

गाजीपुर। भाजपा के जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह ने बूथ अध्‍यक्षो के सम्‍मेलन में बताया कि भाजपा …