गाजीपुर। सिंह लाईफ केयर हास्पिटल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट में नर्सिंग जीएनएम, एएनएम, ओटी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, डीएमएलटी, डीजीडीए पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ है। नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक डा. राजेश सिंह ने बताया कि नर्सिंग इंस्टीट्यूट में अपने बेहतर पठन-पाठन से आज पूरे पूर्वांचल में अपनी पहचान बनायी है। नर्सिंग छात्र-छात्राओं के पहली पसंद बना है यह संस्थान। उन्होने कहा कि प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल के लिए सिंह लाईफ केयर हास्पिटल में पर्याप्त समय मिलता है जिससे वह कुछ ही समय में अपने कार्यों में दक्ष हो जाते हैं। उन्होने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में बस सिमित सीटें बची हैं इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए मोबाइल नम्बर 8009335240, 7007445240, 9453018001 पर संपर्क कर सकते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / सिंह लाईफ केयर हास्पिटल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट गाजीपुर में जीएनएम, एएनएम में प्रवेश प्रारंभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …