गाजीपुर। यूएस पब्लिक स्कूल हैंसी पारा में टीचरों की आवश्यकता है। पब्लिक स्कूल की प्राचार्या संगीता सिंह कुशवाहा ने बताया कि स्कूल में मैंथ और फिजिक्स के टीचरों की आवश्यकता है। इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नम्बर 9919825177, 8601723712 पर संपर्क करें। 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच इंटरव्यूह होगा।
