Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धूमधाम से मना एमएलसी विशाल सिंह चंचल 40वां जन्‍मदिन, 16 ब्‍लाको में कार्यकर्ताओ ने काटा केक, मलिन बस्‍ती में बांटी मिठाई  

धूमधाम से मना एमएलसी विशाल सिंह चंचल 40वां जन्‍मदिन, 16 ब्‍लाको में कार्यकर्ताओ ने काटा केक, मलिन बस्‍ती में बांटी मिठाई  

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी का 40 वां जन्मदिवस है ,इस अवसर पर उनके समर्थक हर विधानसभाओं में,हर ब्लॉकों में धूम धाम से उनका जन्मदिवस मना रहे है, कहीं केक काटे जा रहे है तो कहीं मलिन बस्तियों में मिठाइयां बाँटी जा रही है तो कहीं स्वास्थ केन्द्रों पर फल मिठाई बाँटी जा रही है तो कहीं प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बिच केक काट कर मिठाई बाँटी जा रही ।बिरनो ब्लॉक में प्रमुख राजन सिंह के नेतृत्व में,सादात ब्लॉक में राजेश सिंह, होकाडू सिंह, मुहम्मदाबाद भावरकोल मे दिनेश वर्मा जी के नेतृत्व में, जखनिया में ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह मसाला, अजय सिंह छुन्ना के नेतृत्व में, कासिमाबाद मे ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता ,शिव प्रताप सिंह छोटू, बाराचवर में ब्लॉक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह एवं राम प्रताप पिंटू के छोटे भाई शिव प्रताप सिंह छोटू,मरदह मे ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह, शिव प्रताप सिंह छोटू एवं प्रधान संघ मरदह अरविन्द सिंह, करण्डा मे पूर्व प्रमुख घुरा सिंह, राजेश सिंह, रवि सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह बब्बलू लखनचंदपुर ,देवकली में प्रमुख उपेंद्र यादव ,बीजेपी जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, भोला बिंद ,सैदपुर में हिरा यादव,अनुप जायसवाल,राहुल सिंह, रेवतीपुर ब्लॉक में हर्ष सिंह विवेक सिंह, मनिहारी में प्रधान संघ अंशु सिंह और समस्त प्रधानगण, भदौरा मे अमित सिंह,अनिल यादव,सकील खान,शम्शतबरेज पिंटू,सदर में एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ,राजन सिंह,शिव प्रताप सिंह छोटू, ज़मानियाँ आमित नागवंशी, सनी सेठ,दाऊदपुर प्रधान,चितावनपट्टी प्रधान,ताजपुरमांझा प्रधान,महली प्रधान, आदि के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया, तत्पश्चात वृद्धा आश्रम में मिठाई फल बाँटी गई,,,कहीं जरूरतमंद लोगों में साड़ियाँ, शाल, कपड़े बाटें गये तो कहीं बच्चों में केक काट के मिठाइयां बाँटी गई ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …