गाजीपुर। जमानियां द्वितीय के शानदार जिला पंचायत सदस्य बसन्त यादव की माता के निधन पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राघोपुर गाँव में पहुंचकर सांत्वना दी। समाज के लोगों की मौजूदगी में उनके आग्रह पर जिला पंचायत सदस्य बसन्त यादव ने मृत्युभोज के बहिष्कार की घोषणा की। समाज के लोगों ने इसका समर्थन किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख दयाशंकर यादव, पूर्व प्रधान विजय यादव्,पुर्व प्रधान फ़ौजदार यादव ,कैप्टन, सुब्बा यादव,कैप्टन विजयशंकर सिंह, पूर्व प्रधान पंचम यादव,सपा नेता अशोक यादव,रणजीत यादव,पूर्व प्रधान शिवमूरत यादव,पूर्व प्रधान मोहन यादव,पूर्व सैनिक बब्बन यादव,पूर्व सैनिक अजय यादव,गणेश यादव,संत यादव,पूर्व सैनिक दर्शन पहलवान,सेचन गोसाई, मुसाफिर यादव, महातिम यादव,प्रिंस यादव,अवधेश यादव,अजय यादव ग़ाज़ीपुरी,अरविन्द यादव, जन्मेजय यादव,साहब यादव, बिरहा गायक रजनीकांत यादव ,बिरहा गायक राजेश नाहर सहित आस पास के लोग मौजूद थे ।।
