गाजीपुर। सिंह लाइफ केयर हास्पिटल के डा. राजेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपने स्थापना काल से लेकर आजतक लगातार बेहतर सेवा देने का कार्य सिंह लाइफ केयर हास्पिटल कर रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर में पहली बार विश्व स्तरीय लेजर सर्जरी द्वारा पाइल्स, बवासीर, फिशर, नासूर, फिस्टूला, भगंदर, पाइलोनिडल, साइनस का सफल आपरेशन व इलाज हो रहा है। उन्होने बताया कि लेजर आपरेशन की विशेषताएं है कि इस आपरेशन में कोई भी चीर-फाड नही होता है। बहुत ही कम दर्द और ब्लीडिंग होता है। तुरंत उपचार और कम खर्च में जल्दी आराम होता है। उन्होने कहा कि लेजर के अलावा सिंह हास्पिटल में ब्लड बैंक, डायलिसिस, सीटी स्केन, कम्प्यूटराइज पैथोलाजी, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, आईसीयू, वेंटीलेटर, बर्न यूनिट आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
