Breaking News
Home / अपराध / 10 लाख रुपये कीमत के 51 गुमशुदा मेाबाइल को पुलिस ने किया बरामद

10 लाख रुपये कीमत के 51 गुमशुदा मेाबाइल को पुलिस ने किया बरामद

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद में गुमशुदा मोबाईल फोन/टैबलेट से सम्बन्धित आवेदको के प्राप्त लिखित प्रार्थना पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद गाजीपुर के नेतृत्व मे टीम गठित कर निर्देषित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 51 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं जिनकी अनुमानित कीमत रू 10 लाख हैं, अब तक बरामद कुल मोबाइल फोन के आवेदकों को सम्मान पूर्वक सुपुर्द किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नवत है –

1-अनूप कुमार यादव, 2-दुर्गावती देवी, 3-अनुराग यादव, 4- विशाल कुशवाहा, 5-अनिल कुमार ,6- आदित्य कुमार ,7- प्रमोद कुमार ,8- हीरा चौहान ,9- रिंकू यादव ,10- अमित शर्मा, 11-प्रदीप कुमार यादव, 12- भैया प्रेमचंद ,13- सुग्रीव, 14- मुकेश चौहान, 15-अनुराग, 16-अमित सिंह यादव, 17- कृष्ण प्रताप वर्मा, 18- राजा कुमार 19- शैलेंद्र प्रताप सिंह ,20-कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, 21-अजय कुमार, 22-सुनील कुमार,23-सुनील कुमार राम, 24-आशीष यादव ,25-प्रीति प्रभा, 26-नीरज कुशवाहा ,27-अरमान हाशमी, 28-आशीष कुमार,29 –प्रवीण प्रजापति, 30 –कांस्टेबल शंकर गौतम, 31-हरीनाथ यादव 32-कांस्टेबल अजय, 33-पप्पू चौधरी 34-योगेश कुमार प्रजापति, 35-कांस्टेबल 36-हरगोविंद दुबे, 37-पवन सिंह, 38-गोविंद प्रसाद, 39-शुभम गुप्ता, 40-वंदना यादव,41-रमाकांत राय, 42- अंजनी कुमार राय,43-शिवम राम, 44-अंगद चौहान,45-अरुण कुमार, 46-अनूप कुमार, 47- सुनील, 48-ओमप्रकाश बिंद, 49-अंशु यादव 50-गणेश प्रसाद 51-दानिश खान ।

 

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …