गाजीपुर। उद्योगपति व समाजसेवी असफाक खां निवासी बारा की माता जी का निधन हो गया है, असफाक खां ने बताया कि बड़ी दुख के साथ य खबर दी जारही है कि मेरी अम्मी मोहतरमा का इंतकाल होगया है, इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊंन उनकी मिट्टी कल इंशा अल्लाह 08/12/22 को सुबह 10 दर्जियावाली बाग बारा में दिजाएगी और जनाजे की नमाज वही अदा किजाएगी। आप हजरात से जनाजे में शिरकत की दरख्वास्त है।
