Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / समाजसेवी कुँवर वीरेन्द्र सिंह के इं‍सानियत को सलाम

समाजसेवी कुँवर वीरेन्द्र सिंह के इं‍सानियत को सलाम

गाजीपुर। माहरुमा के यसाले सवाब के लिए दुआ की गुजारिश दिनांक-07/11/2022 को लावारिस लाश गहमर थाना एवं भदौरा रेलवे बकैनिया रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटना में एक 50 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति का शरीर से सिर, पैर और हाँथ कटकर अलग हो गया था जिससे अज्ञात मृतक व्यक्ति का मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात मृतक व्यक्ति के लाश को मेरे द्वारा कांस्टेबल सन्नी यादव जी व दिनेश पटेल जी के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर एवं 72 घण्टे होने के उपरांत लाश को हम कांस्टेबल सन्नी यादव जी व दिनेश पटेल जी के सहयोग से लाश को मर्चरी रूम से पोस्टमॉर्टम हाऊस ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मुस्लिम समुदाय के रीति रिवाज से पुलिस कार्रवाई करने के बाद इमामबाड़ा के कब्रिस्तान में इंतजामिया कमेटी के जानिब से सुपूर्द ए खाक किया गया। साथ में मौजूद मेरे साथ विशेष योगदान समाजसेवी अतीक अहमद राईनी जी,  विशेष योगदान गुड्डू खान जी, अशरफ उल्लाह खान, पप्पू गाजी, पप्पू बासफोर, अभिषेक यादव, सूरज आदि लोग मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …