गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में आज मंगलवार को “पृथ्वी दिवस” मनाया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना हुई उसके पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने पृथ्वी को बचाने के लिए सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमें तीन R (REDUCE, REUSE और RECYCLE ) का अनुसरण करना चाहिए। शपथ के पश्चात विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने सभा को सम्बोधित किया व पृथ्वी दिवस को मनाने के इतिहास को बताया। उन्होंने छात्र छात्राओं को ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें। यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का मकसद है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने व उससे जुड़ने कि लिए हर कक्षा व सेक्शन से एक बच्चे का चुनाव किया गया व उनसे वृक्षारोपण भी करवाया गया व जो पौधा जिस छात्र छात्रा ने लगाया उसे उस पौधे की देखभाल की ज़िम्मेदारी भी दी गयी। लगभग ५० वृक्ष लगाए गए जिसमें कचनार, आम, सागवान तथा अन्य वृक्ष थे। प्राइमरी सेक्शन ने एक श्रीफल का वृक्ष व कक्षा 6 की छात्रा अंशिका राय ने विद्यालय को एक आम का वृक्ष भेंट किया व उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी भी ली। पृथ्वी दिवस को समर्पित एक गीत की प्रस्तुति की गयी जिसका संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं, विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, निदेशिका डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) हनीफ अहमद, वरिष्ठ अध्यापकों में पुष्पा राय, चन्दन प्रसाद, दिनेश राय, देवेंद्र प्रसाद, योगेश पांडेय, आमना ओबैद, ताबिश कमर, अरविन्द कुमार सिन्हा, फरीद एवं अन्य सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।