Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर के प्रगतिशील किसानों को अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने किया सम्मानित

गाजीपुर के प्रगतिशील किसानों को अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने किया सम्मानित

गाजीपुर। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत के दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों तथा अधिकारियों को स्टाल भ्रमण कराते हुए स्वागत किया तथा कार्यक्रम की शुरूआत की। कृषि विज्ञान केन्द्र, पी०जी०कालेज, गाजीपुर के वैज्ञानिक डा० ओमकार सिंह, द्वारा मशरूम तथा फलों में लगने वाले रोग से सम्बन्धित बिषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। डा० रागिनी दूबे, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, पी०जी०कालेज, गाजीपुर द्वारा औद्यानिक फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट पतंगों के विषय में तथा फलों एवं सब्जियों में वैल्यू एडीसन के बारे में बताया गया। डा० वी०के० सिंह द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, रेनगन एवं पोर्टबल स्प्रिंकलर के उपयोग एवं उसके लाभ तथा शासन द्वारा दी जा रही अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी गाजीपुर द्वारा विभाग की संचालित सभी योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 प्रगतिशील कृषकों को प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र तथा रू0 500.00 नगद की धनराशि, 07 प्रगतिशील कृषकों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र तथा रू0 300.00 नगद की धनराशि तथा 07 प्रगतिशील कृषकों को तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र तथा रू0 200.00 नगद की धनराशि से मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा सम्मानित कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण एवं कृषकों का धन्यबाद ज्ञापन करते हुए जिला उद्यान अधिकारी, गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …