Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुंबई में सजेगा काशी की पारंपरिक रामलीला का मंच

मुंबई में सजेगा काशी की पारंपरिक रामलीला का मंच

गाजीपुर। सिधौना गांव के काशी रंगमंच कला परिषद के कलाकार रामलीला मंचन से राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर रहे है। लीला टीम मुंबई में दो दिवसीय मंचन के लिए शुक्रवार को सिद्धनाथ महादेव धाम सिधौना से रवाना हुई। आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने इस टीम को स्वर्ण धनुष तीर सौंपकर विदा किया। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ विश्वभूषण मिश्रा ने लीला व्यास शिवाजी मिश्रा को पूजित दिव्य स्वर्ण त्रिशूल भेंट किया। डॉ दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि काशी की रामलीला एक ऐसी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है। जो सदियों से काशी की मंचीय पहचान बनी हुई है। काशी की रामलीला केवल एक धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन नहीं है बल्कि यह काशी की प्राचीन विरासत का प्रतीक भी है। भगवान राम के जीवन का मंचन एक धार्मिक अनुष्ठान की तरह माना जाता है। रामलीला के मंचन से समाज में धर्म, नैतिकता, और सदाचार का प्रसार होता है। रंगमंच कला परिषद के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने बताया कि तीन दर्जन कलाकारों और सहयोगियों का दल मुंबई में सांताक्रुज के धर्मवीर संभाजी मैदान में रविवार धनुषयज्ञ और सोमवार को श्रीराम रावण युद्ध का लीला दर्शाया जाएगा। मुंबई में रामचरितमानस मंडल के सौजन्य यह लीला टीम भव्य श्रीराम दरबार की झांकी निकाल कर लोगों को अयोध्याधाम और प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी करेगी। लीला मंचन के संयोजक विन्देश्वरी सिंह ने बताया कि रामायण के नायक राम की महिमा को समर्पित इस पवित्र ग्रंथ की रचना तुलसीदास ने सोलहवीं शताब्दी में हिंदी के रूप में की थी ताकि संस्कृत महाकाव्य को जन जन तक उपलब्ध कराया जा सके। रामलीला का हर नाटकीय दृश्य जाति, धर्म या उम्र के भेदभाव के बिना पूरी भारतवर्ष को एक साथ लाती है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …