गाजीपुर। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बुधवार को नगर प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर के तहत नगरीय क्षेत्र के पांच परीषदीय विद्यालयों में सुविधा मुहैया कराने को लेकर चर्चा करते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की गयी। खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय और अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने शहरी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा-कक्ष में टायलीकरण एवं शौचालयों का टायलीकरण का कार्य नगर पंचायतोें के माध्यम से कराने हेतु नवनिर्वाचित सभासदों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर काम कराने का आह्वान किया। विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, बालक-बालिका शौचालय, दिव्यांग शौचालय, टायलीकरण का कार्य तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में मल्टीपल हैण्डवाश व टायलीकरण का कार्य करानेे के निर्देश दिये। बीईओ ने विद्यालय खुलने पर निपुण विद्यालय बनाने हेतु शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्धारित समय में निपुण भारत मिशन अन्तर्गत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में भाषा व गणित के ज्ञान को बढाने पर जोर देते हुए निर्देश दिये कि इन विषयों में कमजोर बच्चों का विद्यालयवार डाटा तैयार करके ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सोनू, सुबास यादव, सत्यभामा दिक्षित, अमृत चतुर्वेदी, विवेक कुमार यादव, अशफाक सहित सभासद आदि मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / सादात नगर पंचायत और शिक्षा विभाग के अधिकारियो की बैठक में पांच परिषदीय विद्यालयो को मॉडल स्कूल बनाने के लिए हुआ विचार विमर्श
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …